केराकत”सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के डाक्टरों ने चौबीसों घंटे हास्पिटल में रह कर कोरोना जैसी खतरनाक वैश्विक महामारी की जंग को जीतने के लिए देश के साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उक्त अस्पताल के डाक्टरों ने डोभी सी एच सी पर डेढ़ माह में 14700 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कर मिसाल कायम किया।अपने ब्लाक के अलावा केराकत के लगभग दो हजार व मुफ्तीगंज के सात सौ लोगो का सफल परीक्षण किया गया। लगभग 150 लोगों का सैम्पलिंग भी भेजा गया जिसमे सात पाजिटिव पाए गए। अस्पताल के बरिष्ठ डाक्टर मनोज सिंह ने बताया की डाक्टरों की तीन टीमें बराबर क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। चिकित्साधीक्षक डॉ एस के वर्मा ने बड़े ही सावधानी के साथ अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी करने के लिए दिशा निर्देश देते रहे।इस अवसर पर डॉ प्रिंस मोदी, डॉ अनिता क्षेत्रपाल,डॉ स्वाति सिंह, डॉ संध्या दुबे,फ़ार्मासिस्ट ज्ञान चंद सहित अन्य लोग कार्यरत हैं।
डोभी में चौदह हजार के पार हुआ थर्मल स्क्रीनिंग….
In