दस लीटर देसी शराब उपकरण के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त

0
87

कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र शहजादपुर चौकी अंतर्गत टड़हर गांव का एक युवक लॉकडाउन के समय महुआ की देसी शराब बनाकर लोगों को बेच रहा था! मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज राजीव नारायण सिंह ने छापेमारी कर दस लीटर देसी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया! टड़हर निवासी राजेश पुत्र राम निहोर लॉकडाउन के समय देसी शराब घर पर बनाकर लोगों को बेच रहा था! मुखबिर की सूचना पर शहजादपुर चौकी इंचार्ज राजीव नारायण सिंह सिपाही सूर्य प्रकाश, गौरव, कुमार व दीपक दुबे, हरिकेश यादव, राकेश सिंह के साथ छापेमारी कर युवक को दस लीटर देसी शराब व उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया! युवक के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया!
रिपोर्ट : मोहन लाल गौतम के मास न्यूज कौशाम्बी