अझुवा (कौशाम्बी) :- आम जनता को धर्म से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार ने धार्मिक आयोजन कराने का निर्देश प्रशासन को दिया है सरकार का मानना है कि जब जब लोग धर्म की भावना से जुड़ेंगे तो उस समाज में अपराध अत्याचार अन्याय स्वतः समाप्त हो जाएगा दो दिन पहले योगी सरकार ने महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया था ।
शासन के निर्देशानुसार आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर दलित बस्ती में स्थित हनुमान मंदिर में महर्षि बाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया दलित बस्ती में स्थित हनुमान मंदिर में कार्यक्रम के तहत पूर्व सफाई मेंठ दुर्गा को यजमान बनाकर विधि विधान पूर्वक दीप प्रज्ज्वलन कर मंत्रोच्चार द्वारा रामायण की पूजा की गई ।सुंदर कांड का मनोरम वर्णन कर गीत संगीत के माध्यम से कीर्तन आदि के कार्यक्रम कर सुंदर आयोजन किया गया ।
महर्षि बाल्मीकि की जयंती पर इस तरह के आयोजनों से बाल्मीकि समाज और दलित वर्ग के लोगों में सम्मान का भाव जगाया जा रहा उनका सम्मान किया जा रहा है बाल्मीकि जयंती के अवसर पर इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा बाल्मीकि जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया है।।
इस अवसर पर चेयरमैन अनिल कुमार निर्मल वरिष्ठ लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव, नगर के गणमान्य लोग,नगर पंचायत के कर्मचारी,सफाईकर्मी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी 9005473451