नवीन प्रा. स्वास्थ्य केंद्र रुपई पुर में कोविड 19 का वैक्सिनेशन

0
147

अखंड नगर विकास खंड के रूपई पुर गावं में स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज 30-07-21 को कोविड 19 का टीका करण में 200 लोगों को टीका करण का लक्ष्य को रखते हुए कोविड 19 की टीकाकरण की टीम ने दोपहर 01 बजे तक अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 80 लोगों का वैक्सिनेशन हों गया था। दोपहर 01 बजे के बाद कुछ तकनीकी व्यवधान के कारण सर्वर बन्द होने के कारण लोगों का वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन रुक जाने के कारण लोगों में असंतोष बढ़ गया और लोग हू हल्ला मचाने लगे इतने में प्रा. चिकित्सा अधिकारी जनता को समझते हुए कहा कि आप सभी लोग हल्ला न मचाए ये समस्या इंटर नेट फेल होने के कारण हुई है जैसे ही इंटरनेट चलना प्रारम्भ होगा आप सभी लोगों का वैक्सिनेशन होंगा। लगभग दो घंटे बाद सर्वर ठीक होने के बाद पुनः वैक्सिनेशन शुरू हो सका।

के मास न्यूज़ रिपोर्टर
संतोष कुमार

In