चन्दौली :- लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद चंदौली की बैठक अली नगर स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित किया गया । जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया । वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह मौर्य ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से विद्यालय बंद चल रहे है। जिसके कारण निजी विद्यालयों के ऊपर आर्थिक संकट का सामना करना मुश्किल हो गया है । यदि सरकार समय रहते कोई ठोस कदम उठाते हुए विद्यालय खोलने का दिशानिर्देश नहीं देता है , तो निजी विद्यालयों के अध्यापक भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। वही प्रदेश महामंत्री पारसनाथ मौर्य ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए संगठन के सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी को धैर्य से काम लेना होगा। वही जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने-अपने ब्लॉक मे 20 सितंबर को एक साथ एक ही दिन बैठक करके संगठन को और मजबूत बनाने का काम करें । जिसमें मुख्य रुप से गुरु चरन चौहान ,पंकज दुबे ,वसीम अहमद, रमेश प्रसाद ,जैनेंद्र शर्मा, मुरारी प्रसाद शैलेंद्र सिंह कुशवाहा ,अनिल यादव, स्वतंत्र प्रकाश सिंह ,संजय मौर्य,आदि लोग उपस्थित थे ।वही कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अंजनी कुमार चौबे ने किया।
साजु थॉमस
के मास न्यूज़ चन्दौली।