Azamgarh:फरीहा चौकी पर सोती रही पुलिस, जागते रहे चोर

0
556

आजमगढ़/फरीहा बूथ से मात्र डेढ़ सौ मीटर दूर सालिम बिल्डिंग मटेरियल की दुकान निजामाबाद रोड पर स्थित है दुकान के सामने खड़े ट्रक यू पी 50 बी टी 7974 पर चोरों ने किया हाथ साफ फरिहा पुलिस सोती रही किसी को भनक तक नहीं | जानकारी के अनुसार मोहम्मद सालिम की बड़े पैमाने पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान फरिहा बाजार में निजामाबाद रोड, पर स्थित है 30 अप्रैल को आजमगढ़ से सीमेंट लोड करके अपनी दुकान पर खाली करके दुकान के सामने ही खड़ी कर दी गई शुक्रवार को देर रात अज्ञात चोरों ने उठा ले गए मामले की जानकारी सुबह हुई जब मोहम्मद सालीम ने देखा की दुकान के सामने खडी ट्रक गायब है जिसकी सूचना फरिहा चौकी इंचार्ज को दिया गया चौकी इंचार्ज मौके पर ना पहुंच कर एक कांस्टेबल अनिल सिंह को भेजा वह भी मौके पर जाते ही दुकान के मालिक पर भड़क गया गाड़ी में जीपीएस नहीं लगा है ना ही आपने सीसीटीवी कैमरा लगाया है तो गाड़ी तो चोरी होनी ही है क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस, के, कार्य, शैली पर, आक्रोश जताया लोगों ने बताया कि पुलिस फरिहा चौकी पर नाकेबंदी की हुई है इसके बावजूद भी गाड़ी चोरी हुई जो कि स्पष्ट रूप से, पुलिस, की कार्यशैली, पर, सवाल खड़ा करती है पीड़ित मोहम्मद सलीम ने निजामाबाद थानाध्यक्ष को चोरी की तहरीर दे दी है |