बलरामपुर : लॉक डाउन को छह दिन हो गए है। परदेस से आने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बाहर से आने वालों को सीमा पर ही रोक कर स्क्रीनिग की व्यवस्था की गई है। इससे बिना जांच के कोई भी जिले में प्रवेश न कर सके। इसके लिए सीमा सील कर दी गई है। अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर व उतरौला मार्ग पर डुमरियागंज सीमा पर बैरियर लगा दिया गया है। जहां पुलिस बल तैनात है। जो बाहर से आने वाले जिले के लोगों की पड़ताल के बाद ही आने की अनुमति देंगे। दूसरे जिले के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मालवाहक वाहनों के आवागमन की छूट है। यह व्यवस्था लॉक डाउन तक के लिए की गई है।