चन्दौली: मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के ह्रदयपुर के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय रेलवे इंजन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
मृतक ह्रदयपुर निवासी थे।इंजन के धक्के से युवक बाइक सहित 20 मीटर घिसटता चला गया मैके पर पहुंचे आरपीफ़ के जवानों ने जली बाइक कब्जे में लेकर ट्रक खाली कराया।कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
मृतक, ह्रदयपुर गांव के निवासी कन्हैया यादव का बेटा राजेश यादव (36) जिउतिया पूजा के लिए फल और पूजन सामग्री
खरीदकर आ रहा था। गांव के पास रेलवे लाईन है। राजेश रेलवे पार कर रहा था तभी ओएच्ई वायर की मरम्मत करने वाल इंजन आ गया और राजेश को धक्का मार दिया। इंजन का धक्क से राजेश बाइक सहित फस गया और ट्रैक पर घिसटने लगा लगभग 20 मीटर तक ले गया।
ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना किया और घायल राजेश को अस्पताल पहुंचाया इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
साजु थॉमस
के मास्स न्यूज़ चन्दौली।