सेनापुर में कृषक जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन

0
93

केराकत / जौनपुर केराकत तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेनापुर इंटर कालेज के प्रांगण में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंग के आदेशानुसार कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन ग्राम प्रधान रमेश कुमार के अध्यक्षता में किया गया जिसके मुख्य अथिति के रूप में रविन्द्र वर्मा ( कृषक सहायक ) ,हल्का लेखपाल अर्चना वर्मा व ग्राम विकास अधिकारी आसिफ अंसारी मौजूद रहे ! किसानों को संबोधित करते हुए रविन्द्र वर्मा ने संचारी रोग सहित कोरोना वायरस से बचने के लिए उपास बताये व हल्का लेखपाल अर्चना वर्मा ने किसानों को मशीन से धान की कटाई न करने व फरारी न जलाने की सलाह दी उन्होंने बताया की अगर मशीन से धान की कटाई हो गयी हो तो फरारी न जलाये ! फरारी जलाने से एक ओर जहां प्रदूषण फैलता है तो दूसरी ओर खेतों में जो उपजाऊ किटाडू होते है वे जलकर पूरी तरह से नष्ट हो जाते है जिससे खेतो को भारी नुकसान होता है ! उन्होंने बताई की कोई भी किसान अगर फरारी जलाते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ! उपस्थित लोगों में अनिल कुमार ,चित्रसेन सिंह,विक्रांत सिंह,निर्भय सिंह,किशोर कुमार, अनिल चौहान,नरसिंह चौहान,तेरस चौहान,जिलाजीत चौहान,बंशराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे
राजेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट