सैयदराजा पुलिस ने पशु तस्कर को किया अरेस्ट

0
90

चंदौल/ जिले के सैयदराजा पुलिस ने एक शातिर गौ तस्कर को चोरी के 7 गोवंश व एक पिक अप के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक,सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि गणेश यादव उर्फ मिंटू पुत्र शिवलाल यादव निवासी ग्राम टाडिया थाना अलीनगर जनपद चंदौली को चोरी के गोवंश व एक पिक अप गाड़ी नंबर UP 65 HT 4439 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ गौ तस्करी मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

साजु थॉमस
के मास न्यूज़ चन्दौली