मोहम्मदपुर/ आजमगढ़ ब्लॉक मोहम्मदपुर के अंतर्गत अंबेडकर मोड रानीपुर रजमो सोनू किराना स्टोर में बहुत भीषण आग लगी जिसमें काउंटर सहित सभी सामान जलकर खाक हो गया लगभग जला हुआ सामान दो लाख का सामान बताया जा रहा है सामान विक्रेता प्रो रामानंद पुत्र नारायण स्टोर को चलाता है संपूर्ण लॉक डाउन की वजह से लगभग 20 दिनों से सभी दुकानें बंद पड़ी थी इसी दौरान 5 अप्रैल रात करीब 10:00 बजे किराना स्टोर में अकस्मत आग लग गई कुछ घंटों बाद वहां रह रहे पड़ोसियों द्वारा रामानंद के बड़े भाई रामअवध को सूचित किया गया वह तुरंत आनन फानन में वहां पहुंचे जब तक पहुंचते तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था राम अवध पुलिस प्रशासन को सूचना दी लेकिन पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंची सुबह सोमवार को डायल 100 नंबर की गाड़ी पहुंची जिसमें दुकान के मालिक को केवल आश्वासन ही मिल पाया राम अवध का कहना है की इस आपदा की घड़ी में हमारा सामान जलकर खाक हो गया अब हमारा क्या होगा हम किसी तरह इसी स्टोर से अपना जीवन यापन करते थे अब आगे का जीवन कैसे कटेगा यही हमारा जीवन यापन करने का आधार था मेरी सरकार से गुजारिश है कि अगर मुझे सामान जलने के उपरांत मुआवजा नहीं मिला तो मैं आत्महत्या करने को बाध्य हो जाऊंगा