चकिया आदर्श नगर पंचायत चकिया के विकास की रूपरेखा खींचते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अधिकारी व वार्ड के सभासदों की मौजूदगी में हमारा चकिया सुंदर चकिया मुहिम का उद्घाटन किया जिसके तहत चकिया को सुंदर बनाना लक्ष्य है जिसके अंतर्गत वॉल पेंटिंग वह अन्य क्रियाकलापों के द्वारा सांस्कृतिक व ऐतिहासिक चित्रों को नगर पंचायत चकिया में 20 चयनित स्थानों पर उकेरा जाएगा
नगर पंचायत चकिया में 20 चिन्हित स्थानों पर निम्न कार्य करवाए जाने का प्रस्ताव है।
1. नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 20 जगह चिन्हित किए गए हैं जहां पर अलग-अलग तरह की पेंटिंग, उत्साहवर्धक नारे। इतिहास को परिलक्षित करते हुए छायाचित्र इत्यादि बनाए जाएंगे।
2. इन सभी जगहों को सभी सभासदों नगर पंचायत कर्मचारियों एवं आम नागरिकों से विचार-विमर्श के बाद चयनित किया गया है।
यह मुहिम लगभग 1 महीने तक चलेगी और प्रयास रहेगा कि पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को और ज्यादा साफ सुंदर एवं जागरूक बनाया जा सके।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अधिशासीतअधिकारी मेही लाल गौतम और नगर पंचायत चकिया के सभी सभासद वह प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ब्लॉक संवाददाता दीपक कुमार kmass न्यूज़