DDU जंक्शन पर RPF व रेलवे पुलिस ने अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

0
307

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार एवं जीआरपी प्रभारी आर के सिंह के नेतृत्व में सासाराम से आए समाधान संस्था के सहयोग से डीडीयू जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया गया,जिसमे जहरखुरानी एवम कोरोना से बचने एवं महिलाओं एवं बच्चो के सुरक्षा हेतु रेलवे का टोल फ्री नंबर 139 तथा जीआरपी का टोल फ्री नंबर 1512 का उपयोग करने के संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया । इसके साथ ही यात्रियों में मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया ।
इस दौरान मेरी सहेली टीम के महिला उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, अर्चना कुमार मीणा, माधुरी श्याम राहुलकर, स्नेहलता कुमारी तथा जीआरपी डीडीयू से दिनेश द्विवेदी, शक्ति यादव, विपुल सिंह, संतोष सिंह तथा समाधान टीम सासाराम से कार्यकर्ता संजय कुमार गुप्ता, दीपक कुमार वर्मा, राजेश शाह, दीपक, विष्णु, लखन, भोला, श्यामा कांति कुमारी, सनोज कुमार, सूर्या, भूपेंद्र मोजूद रहे।

साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली