एस डी एम साहब के आदेश के 25 दिन बाद भी नहीं हुई पैमाइश बना विवाद की जड़

0
135

 

सरपतहां  (जौनपुर)

सरपतहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरतापपुर में जमीनी विवाद सरगर्म हो गया है बना विवाद का जड़।
आपको बताते चले उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार के आदेश के बावजूद भी दीपचंद गौतम निवासी खरताबपुर द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर 25 दिन के बाद भी पैमाइश नहीं हुई शिकायतकर्ता जगह-जगह अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहा है लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हो रही। कानूनगो लेखपाल एसडीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ। पीड़ित ने लगाया विपक्षी पर गाली गलौज और मारपीट धमकी का आरोप विपक्षी अपनी जमीन के बहाने रोका काम। अधिकारियों की लापरवाही से पैमाइश न करने से उलझा मामला।
संवादाता विनोद कुमार

In