सुलतानपुर
शम्भूगंज- सुल्तानपुर (एसएनबी) क्षेत्र के ओदारा गांव में दबंगों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है,
मामला कोतवाली देहात के ओदारा गांव का है जहां कि निवासनी बड़की पत्नी सुकलाल ने थाना अध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि 12 अगस्त की रात को लगभग 3:00 बजे सो ही रही थी तभी गांव की दबंग वा विपक्षी सोनू सुत बाबूलाल तथा दो अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस आए तो उस समय प्रार्थनीय सो रही थी जैसे ही वह पैर पर हाथ डाले जग गई, जगने के बाद आवाज न सुनाई दे इसलिए मुंह बंद कर दिया इस हलचल को सुनकर पति जग गए तभी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए, ज्ञात हो कि पहले भी सोनू सुत बाबू लाल ने 3 माह पहले चोरी कर ₹30000 और घर का सामान उठा ले गए थे ,पीडिता ने थाने में तहरीर दी है पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है,
के मास न्यूज सुलतानपुर