विकासखंड/लालगंज ग्राम पंचायत उबारपुर लखमीपुर में सेक्रेटरी सत्येंद्र कुमार व पंचायत सहायक मनीषा यादव प्रधान केशव नाथ यादव के नेतृत्व में आवास व शौचालय को लेकर चर्चाएं हुई सेक्रेटरी व प्रधान का कहना है कि मेरी प्रधानी जब तक मेरे हाथ में रहेगी तब तक जितने भी मजलूम व असहाय लोग हैं उनलोगो को झोपड़ी में नहीं रहने दूंगा हमारी पूरी कोशिश रहेगी उन गरीब और असहाय को शौचालय व आवास देने की पूरी जिम्मेदारी रहेगी
पत्रकार गोसाई की बाजार
In