kmassnewss:आज़मगढ़ ब्लाक रानी की सराय सूराही ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर भ्रष्टाचार का आरोप डीएम ने जांच के लिए गठित किया टीम ब्लाक रानी की सराय क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सुराई निवासी अबुल कैश पुत्र हाजी रमजान और फिरोज अहमद पुत्र कीफायतत अली ने डीएम और मंडलआयुक्त के यहां लिखित शिकायत किया है कि प्रधान अबू सैफ और सेक्रेटरी मनीष कुमार सिंह की मिलीभगत से गांव में सन 2017 से सन 2019 मैं कुल 104 शौचालय दो सूचियों में पास हुआ था जिसमें 21 पुराने शौचालयों पर पैसा पास करके लाखों रुपए के धन उगाही का मामला संज्ञान में आया है और बाकी 78 नए शौचालयों का कुछ बन गए हैं और बाकी अभी भी आधे अधूरे पड़े हुए हैं इसी तरह गांव में खड़ंजा नाला के निर्माण में मानक के अनुरूप ना करा कर घटिया किस्म के ईट और बालू लगाया जा रहा है जिस पर डीएम ने गंभीरता से कार्यवाही करते हुए टीम गठित करके जांच करके आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया और लोगों को आश्वासन दिया कि अगर प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से ऐसा कार्य हुआ है तो जल्द से जल्द सरकारी धन को रिकवरी भी कराई जाएगी डीएमके इस तरह की कार्यवाही से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्राम प्रधानों के अंदर भय का माहौल देखने को मिल रहा है इस संबंध में एडीओ पंचायत रानी की सराय से बात करने पर उन्होंने बताया कि डीएम महोदय के यहां से जैसे ही पत्रक मिल जाएगा तुरंत जांच करके आख्या देकर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही किया जाएगा वही ग्राम प्रधान अबू सैफ से पूछने पर उसने बताया कि मेरे द्वारा जो भी निर्माण कराया गया है सब सही है शौचालयों का जियो टैग करा कर ब्लॉक मुख्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है