आजमगढ़ सुरेश राणा जी मा0 मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उ0प्र0 सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद आजमगढ़ द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार आजमगढ़ में ओलावृष्टि से किसानों की फसल क्षति होने पर कृषि निवेश अनुदान योजनान्तर्गत तहसील लालगंज के 08 किसानों को 44500 रू0 एवं फूलपुर तहसील के 05 किसानों को चेक प्रदान किया गया। जिसमें मा0 मंत्री जी द्वारा प्रतिकात्मक रूप से तहसील लालगंज के सतई पुत्र सरफू ग्राम चिलबिला को रू0 10395, धर्मू पुत्र नौबत ग्राम चिलबिला को रू0 10800, विनोद कुमार पुत्र जगन्नाथ ग्राम भरपुर पिछवार को रू0 5400 तथा अरविन्द पुत्र बदरी ग्राम चिलबिला को रू0 6885 का चेक प्रदान किया गया।