आमजन को सुरक्षा देने के लिए नगर कोतवाली की पुलिस भी बरसात में भीगती रही, निभाई ड्यूटी

0
73

सुल्तानपुर।
शहर में शांति यात्रा निकल चुकी है। जुलूस में शामिल आमजन को सुरक्षा देने के लिए नगर कोतवाली की पुलिस भी बरसात में भीगती रही। चुनौतियों से जूझते हुए पुलिस महकमे ने शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस को संपन्न कराया । बाइक और पैदल यात्रियों के जरिए यह जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ गुजरा।बरसात के कारण शहर के ज्यादातर मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम रहा जिससे जुलूस का रास्ता सुगम रहा।