खेतासराय/शाहगंज
विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) के अंतर्गत खेतासरय नगरपालिका में संदीप कुमार बिंद ने इंडियन एक्टिव फिटनेस जिम सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया। यह जिम सेंटर खेतासराय दीदारगंज मार्ग पर खोला गया है। इस दौरान संदीप कुमार बिंद ने जिम के माध्यम से युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की नसीहत दी।उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। संदीप कुमार बिंद ने कहा कि कस्बे क्षेत्र में जिम खुलने से ग्रामीण के लोग भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे। इस दौरान राजू कुमार बिंद,प्रो,चंदन कुमार बिंद,सुरेंद्र कमर बिंद पूर्व प्रत्यासी जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
पत्रकार धर्मराज की रिपोर्ट
In