मुंबई :मनोरंजन जगत के लिए ये साल मुश्किल साबित हो रहा है. कोरोनावायरस का जाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सिनेमा जगत पर भी इस महामारी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. बच्चन परिवार और अनुपम खेर के परिवार के बाद अब इस वायरस ने नवाबों के घर का रुख किया है. खबर आई है कि एक्ट्रेस सारा अली खान का ड्राइवर भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गया है. इस खबर की पुष्टि खुद सारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट के ज़रिए किया है. सारा ने शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, “मैं आपको यह बताना चाहूंगी की हमारा ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बीएमसी (BMC) को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और उसे क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है.”