केमास न्यूज़ अम्बेडकर नगर।
जलालपुर :- विधानसभा उपचुनाव में जलालपुर सीट को हर हाल में अपने कब्जे में करने के लिये कई विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने डेरा डाले हुए हैं।जगह जगह मीटिंग, जनसभा के माध्यम से वोटरों को मोदी जी एवं योगी जी के योजनाओं को बता कर अपने तरफ लुभाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है।इसबार इतना टफ उपचुनाव हो गया कि जिस जाति के लोगो को अपने तरफ करने के लिये उसी जाति के नेता को लगाया जा रहा है। चाहे भाजपा हो,सपा हो,बसपा हो आदि सभी पार्टियों के लोग वोटरों को सपने पाले में करने के लिये उसी जाति के नेता को मैदान में उतार दिया है वो नेता अगर यहाँ का नही है तो बाहर से उसी जाति के प्रभावशाली नेता को बुलाकर जनसभा कराई जा रही है। सभी दल के नेता भाषण में जाति पांति की बात नही करते कहते हैं मेरी पार्टी जाति धर्म को नही देखती लेकिन देखने को वही मिल रहा है। सत्ता धारी पार्टी कहती हैं सबका साथ सबका विकास। लेकिन ये पार्टी भी जाति के नाम पर वोटरों को बरगलाने का काम कर रही है। जगह जगह हर जाति के लोगो को इकट्ठा कर वोटरों को लोक लुभावन बातें बता कर अपने तरफ आकर्षित करने के कोशिश की जा रही हैं। जलालपुर सीट योगी जी के प्रतिष्ठा की सीट हो गई है विगत कई वर्षों से भाजपा के झोली में नही आई है इसलिए अबकी बार अपने कब्जे में करने के लिये योगी आदित्यनाथ जी दो दो बार इस विधानसभा क्षेत्र में आ चूके हैं। अब देखना है गेंद किसके पाले में गिरती है कमल खिलता है या साइकिल हाथी को धक्का देकर लखनऊ पहुँच जाती है। इस मौके पर बस्ती के विधायक रवि सोनकर जी, विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला जी,गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी जी, भाजपा के एवं अम्बेडकर नगर के जुझारू नेता पंकज पाठक जी, जिला संयोजक सम्भूनाथ पाठक जी , जिला विस्तारक राकेश सिंह जी, डब्लू सिंह जी, संदीप सिंह जी, पिंटू तिवारी जी,एवं भारी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद रहे।