के-मास न्यूज़ की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न

0
102

आजमगढ़ /लालगंज तहसील क्षेत्र के के-मास न्यूज़ कार्यालय छत्तरपुर पर पूर्वांचल के सभी के-मास न्यूज़ संवाददाताओं की एक दिवसीय ट्रेनिंग कराई गई। जिसमें ट्रेनर  मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल एवं स्ट्रिंगर डॉ राम सुंदर ने ट्रेनिंग कराई। ट्रेनिंग के दौरान सभी संवाददाताओं को बताया कि जिस तरह से के-मास न्यूज़ अपनी निष्पक्ष ख़बरों की वजह से जनता के बीच लोकप्रियता बढ़ रही है और लोगों का झुकाव  के मास न्यूज़ की तरफ बढ़ता  जा रहा है। इस दशा में सभी संवाददाताओं को लोगों की लोकप्रियता पर खरे उतरने का काम करना है। दूर-दूर से आए सभी संवाददाताओं ने इस ट्रेनिंग की सराहना की तथा कहा कि हम जो के-मास न्यूज़ के प्रति लोगों की लोकप्रियता है। उसको और भी हम बढ़ाने की कोशिश करेंगे तथा अपने क्षेत्र से निष्पक्ष खबरों को अपने समाचार पत्र और चैनल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे। के-मास न्यूज़ जो निष्पक्ष खबरों के लिए जाना जाता है उसकी पहचान को हम पूरी ईमानदारी निष्ठा एवं निष्पक्षता  के साथ निभाने की कोशिश करेंगे। तथा कार्यों को देखते हुए जिन संवाददाताओं ने अच्छा कार्य किए थे उन संवाददाताओं को प्रमोशन कार्ड देकर उनके कार्यों की सराहना की गई। जिसमें प्रयागराज जिले के करछना ब्लॉक के संवाददाता महावीर सिंह पटेल को सबब्यूरो प्रयागराज बनाया गया। प्रमोशन कार्य को देखते हुए और भी संवाददाताओं के अंदर आगे बढ़ने की इच्छा जागृत हुई।