जखनियांए(गाजीपुर) :- केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के गाजीपुर जिले के जिला स्तर की मीटिंग आजमगढ़ के तरवां ब्लाक अंतर्गत परमानपुर मे के . मास न्यूज़ कार्यालय पर संपन्न हो हुई ।जिसमें जिला के पदाधिकारी अध्यक्ष उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी और मंडल सचिव सुबोध कुमार उपस्थित रहे।यह मीटिंग मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल के देखरेख में संपन्न हुई जिसमें चर्चा की गई कि जिले में केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के लोगों द्वारा किस तरह से विकास किया जाएगा और संगठन में किस तरह से लोगों को जोड़ा जाए और संगठन के लोग किस तरह जन जन तक अपने इस अभियान को पहुंचाएंगे इन सारे विषयों पर बातचीत हुई जिसमें जिलाअध्यक्ष गाजीपुर अरुण कुमार यादव ने हर एक विषय पर प्रकाश डाले और जिला उपाध्यक्ष गाजीपुर नंद किशोर गौड़ ने प्रकाश डाला मंडल सचिव ने सभी लोगों को अपना सुझाव दिया और सारे कार्यो परअमल करने के लिए कहा कि आप लोग संगठन को आगे बढ़ाएं और जहां कहीं भी शोषण हो रहा है वहां पर आप लोग जाकर के उन लोगों से मिले और उनकी हर संभव मदद करें जिससे कि लोगों का कल्याण हो और संगठन आगे को बढ़े और जनजन तक संगठन की नीतियां और कार्य पहुंचने पाए ।