आजमगढ़ निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र 348के अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत निजामाबाद की चेयरपर्सन प्रेमा यादव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 11के समस्त लोगों से मिलकर उनके हाल चाल लेती हुई उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से देश प्रदेश, जिला स्तरीय और सभी नगर पंचायत व गांवों में लाक डाउन कर्फ्यू यानी जानता कर्फ्यू की वज़ह से कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा नहीं रहना चाहिए हम आप लोगों के साथ साथ हैं। और चेयरपर्सन प्रेमा यादव ने अपने नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ घर घर जाकर उनसे अपील की। कि आप लोगों की सेविका प्रेमा यादव आप लोगों के सुख दुःख में सदैव तत्पर है। मेरे घर के दरवाजे हमेशा आप लोगों के लिए खुले हुए हैं। कोई भी व्यक्ति इस कोरोनावायरस महामारी के चलते भूखा नहीं रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की बात हो आप सभी लोग अपने चेयरपर्सन और ईओ और नगर पंचायत को सूचित करें। तत्काल उसका निस्तारण किया जायेगा।