जौनपुर/खेतासराय :इन दिनों कोविड 19 जैसी महामारी के भय को लेकर पूरे देश मे हाई एलर्ट है। वहीं लॉकडाउन होने की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं जिसकी वजह से आवागमन भी ठप्प है जिसके चलते रोजी रोजगार को लेकर सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। ज़रूरतमंद, मजदूर, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के माथे पर चिन्ता की लकीरें साफ़ नज़र आ रही है।लॉकडॉउन कब समाप्त होगा कुछ निश्चित नही है।
परिवार को दो जून की रोटी खिलाना मुश्किल हो गया है।
एसे में गोरारी गांव में श्रमिकों के परिवारों को चिन्हित करके थानाध्यक्ष खेतासराय विजय प्रताप सिंह ने अपने निजी खर्च से सौ से अधिक गरीब परिवारों में खाद्य सामन्ग्री वितरित कर सभी परिवारों को
इस संकट के समय में मदद करने का सफल प्रयास किया जिसमे दाल आटा चावल तेल नमक इत्यादि शामिल है।
थानाध्यक्ष अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार की दोपहर अपने हमराहियों के साथ उक्त गांव में पहुंच कर अपनी दरियादिली का परिचय देते हुए जरूरतमन्दों की मदद की तथा ग्रामीणों को इस महामारी से निबटने का पाठ भी पढ़ाया।
लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने तथा अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी तथा साफ सफाई के प्रति जागरूक किया तथा किसी भी अफवाह से बचने की तथा सुरक्षित रहने की अपील की। और हर संभव मदद का विश्वास दिलाया।