अम्बेडकर नगर
यह मामला थाना जैतपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत इंधना का है। विगत कुछ दिनों से राम अवध यादव द्वारा गाटा संख्या 583 आबादी में पक्के मकान का निर्माण करा रहे हैं जिसमे जँगले खोलने को लेकर विवाद हो रहा है। विपक्षी राम शकल पुत्र कल्पनाथ द्वारा मकान निर्माण कार्य को रोक दिया जा रहा है उनका कहना है कि हमारा सहन दरवाज़ा है इधर जँगले नही खोल सकते हो, जबकि राम अवध और राम शकल यादव के मकान के बीच खड़ंजा है जो आबादी में ही बनाया गया है। राम अवध खड़ंजे से लगभग 3 फिट छोड़कर बना रहे हैं। फिर भी विवाद आबादी को लेकर है इस विवाद का निस्तारण करने हेतु राजस्व विभाग की टीम जिसमें कानूनगो प्रवेश कुमार तीन लेखपालों जय नारायण , सुनील मौर्य,रामचेत एवं पुलिस टीम गजेन्द्र विक्रम जी के साथ मौके पर पहुँच कर चारो तरफ सरहद से कई घंटों तक बारिकी से पैमाइश की निष्कर्ष ये निकला कि एक छोर से नापने पर दूसरी तरफ दूसरी छोर से नापने पर पहले छोर की तरफ ज़मीन करीब 5 फिट चली जा रही थी इसको देखते हुए उसका डिवाइड कर दोनों पार्टी को देकर निसान लगवा दिए। विपक्षी पार्टी मानने को राजी नही हुये और मामला नही सुलझ पाया ।