जनपद की एम्बुलेंस सेवा ठप कर आन्दोलित एम्बुलेंस कर्मियों ने किया हडताल

0
38

जौनपुर:- एम्बुलेंस चालको को चार माह से वेतन न मिलने और उल्टे ही नौकरी से हटाए जाने की धमकी से नाराज़ ड्राइवरो ने जनपद की एम्बुलेंस सेवा ठप कर आन्दोलित हो जनपद जौनपुर में सोमवार की सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्वांचल चौकी के सामने 102 -108 एम्बुलेंस चालकों ने अपनी वेतन वृद्धि की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया है एंबुलेंस चालक अपने अपने एंबुलेंस को सीधे चौकी के सामने खड़ी कर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए कहां की जब से एंबुलेंस सेवा बहाल की गई है तब से हम लोग पुराने वेतन पर ही कार्य कर रहे हैं और कई अन्य मांगे भी हम लोगों ने रखी लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेगा जिसके कारण हम पूरे जनपद की एम्बुलेंस गाड़ी सहित सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। एंबुलेंस सेवा ठप होने से क्षेत्र में विकट स्थिति पैदा हो चुकी है घर-घर तक पहुंचकर मरीजों को उठाने वाली इस एंबुलेंस सेवा से कई मरीज भी हलकान दिखे। एंबुलेंस सेवा की देखरेख करने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर को जैसे ही एंबुलेंस कर्मचारियों की धरना प्रदर्शन की सूचना मिली वह मौके पर आने के लिए चल चुके हैं बताया जाता है कि शीघ्र ही प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा इन कर्मचारियों को समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन को खत्म कराने का प्रयास करेंगे बता दें कि प्रोजेक्ट मैनेजर ही एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के सारे वेतन से लेकर अन्य कार्यों की देखभाल करते हैं।