जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की फावड़े द्वारा हत्या

0
77

जखनियां/ गाजीपुर, गाजीपुर के मनिहारी ब्लाक अंतर्गत ग्राम सराय मैनिक राज के छोटे से मौजा रामपुर मड़ैया गाव में दिनांक 2, 3–11–2019 कि रात मे सुभाष पुत्र बेचू राम का फावड़े द्वारा हत्या कर दी गई है। जिसमें मृतक के भाई दिनेश कुमार ने शादियाबाद थाने में नामजद तहरीर दी है कुछ समय पहले आपसी विवाद में ग्राम प्रधान नागेंद्र यादव द्वारा सुभाष राम को धमकी दी गई थी कि हम तुम्हें जान से मार डालेंगेऔर यह विवाद आपस में बढ़ता ही चला गया और दिनांक1-11-2019 को दिन में करीब बारह बजे कई लोगों के साथ ग्राम प्रधान से फिर दुबारा झड़प हुई जिसमें उन्होंने कहा कि तुझे कटवा डालेंगे और इसी वजह से आज रात में सुभाष यादव का मर्डर हो गया कुछ लोगों का कहना है कि यह मर्डर नागेन्द्र यादव और उनके बेटे ने किया है इस वजह से मृतक के भाई दिनेश राम ने नामजद तहरीर दी है कि हमारे भाई का कत्ल नागेंद्र यादव ग्राम प्रधान और उनके बेटे ने ही किया हैऔर इसमें प्रशासन नागेंद्र यादव को ला कर के अपने लॉकअप में बंद किया है और उनका संदेह के घेरे में रखा गया हैतथा आईपीएस अधिकारी कप्तान महोदय का कहना है कि यह कत्ल हो गया है हम लोग को सूचना मिली है और असली मुलजिम बहुत जल्द ही पकड़ा जाएगा जिसके लिए हमारे पुलिस महकमा सदैव तत्पर है और बहुत जल्द ही इस केस का पर्दाफाश किया जाएगा

लाश को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा शादियाबाद थाना इंस्पेक्टर दिनेश राम को पांच हजार रुपये दे कर के कहा कि आप जाइए अंतिम संस्कार अपने भाई की लाश की कर दीजियेगा इस हत्या के विरोध में क्षेत्र के तमाम सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित रहे करीब चार घंटे तक थाने पर आफरा तफरी की स्थिति बनी रही जिसको भीड़ को तितर बितर करने के लिए जिले के कई थानों को बुलाया गया था।
ब्यूरो पोर्ट —के.मास. न्यूज जखनियां तहसील संवाददाता शिव लोचन राम।