आजमगढ निजामाबाद में महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है।जिस राहुल म0 जू0 ह0 स्कूल में महोत्सव की तैयारियां चल रही है उसी से सटी हुई बाउंड्री के बगल में स्थित सब्जी मंडी में चोरों ने अपनी हनक दिखाते हुए 4 दुकानदारो उमा पुत्र लालता यादव,मुन्ना मौर्य पुत्र शिव मौर्य,श्याम लाल पुत्र छोटई, सतीश सोनकर पुत्र मोती सोनकर के दुकान का ताला तोड़कर हजारो रुपये उठा ले गए।अभी तो ठंड की शुरुआत ही हुई है चोरों सक्रिय हो गए है मगर हमारे प्रशासन के लोग कब सक्रिय होंगे यह तो एक बिडम्बना ही है कि 4 चोरियों के बाद भी हमारे प्रशासन के लोग अभी तक सोए हुए है इनकी कुम्भ कर्णी निद्रा कब टूटेगी।जितनी भी चोरिया हुई है पूछने पर थानाध्यक्ष महोदय का यही जवाब आया की वह लोग घर पर नही थे तो क्या अब निज़ामाबाद के वासियो को घर से बाहर जाना हो वह लिखित सुचना निज़ामाबाद थाने पर देकर जाये यह कस्बे वासियो के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है।लोगो ने अब घर से बाहर जाना ही छोड़ दिया है अगर जा भी रहे है तो रात में ही वापस आ जा रहे है इस डर से की कही उनके मेहनत की कमाई चोर उठा न ले जाये।
ठंड शुरू होते ही चोरों ने दिखाई अपनी हनक
In