ग़ाज़ीपुर/ मिर्ज़ापुर गाँव में संध्या भारती/पत्नी संजय कुमार का घर तूफ़ान के चपेट में आ गया,जिससे परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे लेकिन घर के ऊपर पेड़ गिरने से घर नष्ट को गया,काफ़ी नुक़सान का सामना करना पड़ा,जिसमें केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन व ग्राम प्रधान के तरफ़ से प्रशासन को सूचित कर घटना स्थल का जायज़ा कर उचित मुयाजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।