देश भर में आज लाकडाउन का तीसरा चरण शुरू,क्या खुला -क्या बंद ?

0
77

मुंबई :आज से देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. इसे लॉकडाउन 3.0 कहा जा रहा है. इस चरण में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कुछ राहत दी गई है. ये राहत सर्शत लागू होंगी. इनके तहत नियमों का पालन करते हुए हर जोन में लोग कुछ काम कर सकेंगे.