जौनपुर /खेतासराय :- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय के निर्देशन खेतासराय पुलिस ने एक दिन पूर्व बीती रात चोरी कस्बा के चौराहे पर स्थित गुरुकृपा इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक की दुकान में चोरी करने चोरों को माल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया की शुक्रवार को माल के साथ दो चोर को पुलिस टीम ने गिफ्तार कर लिया। दोनों चोरों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जो कस्बा के सरवरपुर वार्ड निवासी मो0 मुस्तकीम पुत्र अब्दुल सलाम, सलीम पुत्र वकील बताया। इन दोनों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ। जिसमें एक अदद स्पीकर, एक साउंड बॉक्स, एक अदद प्रिंटर, एक इलेक्ट्रॉनिक प्रेस व 4 अदद सेलिंग बल्ब बरामद हुआ। गिरफ्तार दोनों चोरों को आईपीसी की धारा 380, 411 के तहत जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई आशुतोष कुमार गुप्ता, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव व अमरनाथ यादव शामिल रहे।