निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराई गांव में चोरों ने ताला तोड़ कर ₹60000 नगदी के साथ ज़ेवरों भी उड़ाए

0
114

आजमगढ़ निजामाबाद थाना अंतर्गत सुराई गांव निवासी मो तैयब पुत्र रईस अहमद के घर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने घर के पिछले हिस्से की बाउंड्री को पार करके घर में घुसे गये चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे हुए ₹60000 तथा कुछ जेवरात उठा ले गए । जानकारी के मुताबिक मोहम्मद तैयब अपनी पत्नी को लेकर अपने ससुराल सिधारी थाने के डुंग डुगवा गांव अपनी गंभीर रूप से बीमार सास को देखने के लिए रविवार की शाम को घर में ताला बंद करके चला गया था पत्नी को छोड़कर सोमवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए घर के कई कमरे के ताले टूटे पड़े थे और गोदरेज अलमारी भी टूटी पड़ी हुई थी अलमारी के अंदर रखा ₹60000 और जेवरात गायब मिले लॉक डाउन के दौरान चोरी की सूचना मिलते ही काफी भीड़ इकट्ठा हो गई गांव वालों तथा बाजार वासियों का कहना है कि इस महामारी में भी चोर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं जबकि चौकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह और कुछ सिपाही लाक डाउन का नाजायज दुरुपयोग कर रहे हैं क्षेत्र की जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे ही चल रही है  वही इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है जांच की जा रही है जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा ।