जौनपुर/खेतासराय :-जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर “पढ़े जौनपुर” के अंतर्गत बृहस्पतिवार को क्षेत्र के वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इण्टर कालेज व भारती विद्यापीठ में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने बताया कि आज जरुरत है शिक्षकों को उनके भविष्य को संवारने की, जिससे की ये बच्चे आगे चलकर न सिर्फ अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकें बल्कि देश का भी नाम रोशन करें। यही बच्चे आगे चलकर अपने अपने क्षेत्रों में कार्य कर देश को नई दिशा प्रदान करेंगे। ऐसे में शिक्षकों को इन बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए प्रोत्साहित करने की जरुरत है।पढे जौनपुर कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्राओ को 45 मिनट तक स्कूल के प्रांगड़ में सामूहिक रूप से पढ़ाया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता मिश्रा, वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती सफिया खान सहित समस्त अध्यापक/ध्यापिकाएँ उपस्थित रही।