प्राइवेट बस ने 40 वर्षीय व्यक्ति को रौंदा मौके पर हुई मौत

0
108

बन्दीपुर /अम्बेडकरनगर:- लखनऊ से लौट रही प्राइवेट बस ने पक्खन पुर बिछइला निवासी पंजाबी उम्र लगभग 40 वर्ष को बन्दीपुर के पास 8 बजे शाम भिटौरा गांव के समीप रौंद दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना होते देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए। और उग्र हो गए और बस को तोड़ फोड़ करने लगे। सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को लिखा पढ़ी के बाद थाने ले गए । यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। यह घटना होते ही पूरे छेत्र में सनसनी फैल गई।