आजमगढ निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा गांव मे कोरोना जैसी भयानक स्थिती को देखते हुए 21 दिनो तक प्रदेश को लाॅक डाउन कर दिया गया और सभी लोग को घरो मे कैद हो गये जितने मजदूर और काम करके खाने वाले लोगो की स्थिती यह हो गयी की भूख से मर रहे है ।यही स्थिती फरिहा गांव मे है जो लोग मजदूरी करते थे आज वे भूख से व्याकुल है इन सब स्थिती को देखते हुए फरिहा गांव वासी अबु बकर खान प्रधान पद के प्रत्याशी ने एक साहसी कदम उठाया उन्होंने 200 लोगो को खाने पीने की समान बांटे ।जिनमे 4 किलो आटा, 3 किलो चावल, आलू 2 किलो, प्याज 1 किलो, दाल 500 ग्राम, तेल 500 ग्राम, नमक 500 ग्राम,का योगदान करके गरीब परिवार को भोजन की व्यवस्था किये अबु बकर ने बताया कि 2000 मास्क की सिलाई करा रहे है सिलाई हो जाने पर फरिहा ग्राम वासियो जल्द दिया जायेगा मौके पर डा0 इमरान खान, फैसल, जांहागीर ,आदि लोग मौजूद थे ।