केमास न्यूज़ ब्यूरो।
अम्बेडकर नगर।
बामसेफ, डीएस4 तथा बीएसपी के संस्थापक तथा सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर श्री कांसीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यकम नौ अक्टूबर समय- प्रातः 10 बजे स्थान-नेवादा बाजार में होने जा रहा है। इस कार्ययक्रम मुख्य अतिथि-माननीय श्याम सिंह यादव जी संसद (जौनपुर) रहेंगे। इसकी
अध्यक्षता- माननीय त्रिभुवन दत्त जी (पूर्व सांसद/मुख्य जोन इंचार्ज बसपा) करेंगे। माननीय रितेश पांडेय जी (सांसद अम्बेडकरनगर) पूर्व सांसद माननीय राकेश पांडेय जी, प्रभारी टांडा माननीय मनोज वर्मा जी, लाल जी वर्मा जी सहित सम्मानित नेतागण पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
In