मल्हनी उपचुनाव में लकी ने मारा हैट्रिक,पिता की विरासत

0
82

लखनऊ :यूपी में जौनपुर के मल्‍हनी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में समाजवादी पार्टी हैट्रिक बनाने में कामयाब रही। ‘मिनी मुलायम’ कहे जाने वाले नेता पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव ने 4,604 वोटों से जीत हासिल कर पिता की सीट पर कब्‍जा बरकरार रखा है। कांटे की टक्कर में निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह को दूसरे स्‍थान से संतोष करना पड़ा। वहीं, बीजेपी तीसरे और बीएसपी चौथे नंबर पर पहुंच गई। कांग्रेस को मतदाताओं ने पूरी तरह नकार दिया। एसपी के लकी यादव को 73,384 जबकि निर्दल धनंजय सिंह को 68,780 वोट मिले। बीजेपी के मनोज सिंह को 28803 तो बीएसपी के जेपी दुबे को 25,126 वोटों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस प्रत्‍याशी राकेश मिश्रा को मात्र 2860 मत मिले।यूपी में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में यह पहली सीट है जहां पर एसपी को जीत हासिल हुई है। बाकी 6 सीटों पर बीजेपी का ही कब्‍जा रहा। आपको बता दें कि मल्हनी विधानसभा सीट एसपी के विधायक रहे पारसनाथ यादव के निधन के बाद खाली हुई थी। एसपी ने उनके बेटे लकी यादव को यहां से चुनावी मैदान में उतारा था। एसपी को पूरी उम्मीद थी कि लकी यादव को पिता के निधन के बाद जनता से सहानुभूति जरूर मिलेगी जो सच साबित हो गया। वहीं, लगातार 12वें राउंड तक बढ़त बनाए रहे धनंजय सिंह को ठाकुर वोटों के बंट जाने से नुकसान उठाना पड़ा।

लकी यादव का राजनीतिक सफर
लकी यादव अपने पिता के साथ राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय रहे। वर्ष 2005 में वह जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे। इसके बाद 2007 में एसपी की तरफ से मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी थे। बीएसपी विधायक केके सचान से 1500 वोटों से हारकर उन्‍हें दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा था