मार्ग पर जलभराव बना राहगीरों के लिये परेशानी

0
99

जलालपुर अम्बेडकरनगर

विधानसभा क्षेत्र में बसखारी जाने वाले मार्ग पूर्णतया क्षतिग्रस्त है बरसात होते ही जलभराव हो जाता है जलालपुर राहगीरों को चोटिला करते हैं गिट्टियां उखड़ गई है नेवरी रफीगंज कर्बला जल्दीपुर बिसभरपुर वाया कर्बला जाने वाली मार्ग मरहरा से विशंभर पुर जाने वाली मार्ग आधा अधूरा क्षतिग्रस्त है मरहरा सेमरा कटका रफीगज जानेवाली आलापुर तहसील रामनगर अशरफाबाद रामडीह सराय सालों से खराब है कई बार शासन प्रशासन से मांग की गई लेकिन अभी तक किसी के कानों तक जूं नही रेंगी। जल भराव होने के कारण राहगीरों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें