मज़दूरी बढ़ाने व सही समय पर भुकतान न मिलने पर दिया ज्ञापन

0
133

अम्बेडकरनगर :- अरवा एसोसिएट झांसी डोर टू डोर कलेक्शन अकबरपुर अम्बेडकर नगर ठेका पवन कुमार गुप्ता लिया गया है। इन लोगों का आरोप है कि इसके मैनेजर इम्तियाज खान व फील्ड मैनेजर प्रशान्त कुमार सुपरवाइजर अंजू यादव द्वारा 4 घंटे की साफ सफाई की 1 माह का भुगतान 5000 रुपये देने के लिये कहा गया था। और 500 रुपये हर साल बढ़ाया जायेगा। लेकिन ड्यूटी 7से 8 घण्टे लिया जा रहा है। इसको लेकर लोगो ने धरना प्रदर्शन देकर ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय को दिया। इस मौके पर राम चेत, अतुल कुमार,अमरनाथ, शेर मोहम्मद और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अम्बेडकर नगर से हरगोविंद की रिपोर्ट