चंदौली जिले में कोरोना के गंभीर संकट को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भी जागरूकता अभियान जारी किया गया है |बताते चले कि रेसुबल,जीआरपी एवं समाधान टीम के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर कोरोना से बचाव सम्बन्धित प्रचार प्रसार का अभियान चलाया गया व मास्क एवं पर्चा बांटा गया तथा यात्रियों को कोरोना बचाव हेतु जागरूक किया गया साथ ही सुरक्षा टोल फ्री नंबर 182 का प्रचार किया गया। इस दौरान अभियान में निरीक्षक संजीव कुमार, निरीक्षक आर के सिंह, उ नि राम विलास राम, उ नि ए के चौरसिया, उ नि सरिता गुर्जर, समाधान टीम में संजय गुप्ता, हाफिज मो सब्बीर अली, राजेश शाह, दीपक कुमार वर्मा, विनोद कुमार चौरसिया, शिवम् कुमार, हरे राम गुप्ता के साथ अन्य लोग यहाँ मौजूद रहे।
साजु थॉमस, के मास न्यूज, चन्दौली