रोड पर महीनों से हो रहा जलभराव, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

0
39

चंदौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ गांव में बाबा कीनाराम रामगढ़ धाम जाने वाले मुख्य मार्ग पर महीनो से गांव के नाबदान का पानी व जलजमाव से आजिज आकर शनिवार को ग्रामीणों ने झाड़ झंखाड़ व चौकी रखकर मार्ग को जाम कर दिया। वहीं सूचना पर मय फोर्स व बलुआ थानाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया ।

तत्काल उपजिलाधिकारी सकलडीहा से वार्ता कर इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिलाया गया । लक्ष्मणगढ़ गांव में नाबदान के पानी की निकासी की व्वयस्था न होने से महीनों से लोग मार्ग में नाबदान के पानी व कीचड़ से होकर बाबा कीनाराम धाम रामगढ़ सहित दर्जनों गांवों को आते जाते है । इसे लेकर दो दिन पूर्व नवभारत समाज सेवा संस्था के लोग एक दिवसीय धरने पर भी बैठे थे किन्तु कोई कार्यवाही न होती देख अंततः ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया ।

साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें