शौचालय के निरीक्षण हेतु गांव-गांव में दौरा

0
78

 

मुहम्मदपुर आजमगढ मुहम्मदपुर ब्लाक के संतोष कुमार नारायण गुप्ता वीडियो  ने मोतीपुर व दयालपुर गांव गांव जाकर शौचालय का निरीक्षण किया और जिन जिन लाभार्थियों को शौचालय मुहैया नहीं हुआ है उनका दस्तावेज लेकर जल्द से जल्द शौचालय बनवाने का फैसला लिया और उन्होंने कहा कि आप लोग जल्द से जल्द शौचालय बनवाएं मै 2 से 3 दिन में आपके खाते में पैसा भेज दूंगा और जिन लाभार्थियों का लिस्ट में नाम नहीं है वह अपना दस्तावेज आधार कार्ड बैंक पासबुक फोटो प्रधान व जो सफाई कर्मी है उनको दे दे वह जमा कर के जल्द से जल्द शौचालय की जो रकम है उसे मुहैया करा देंगे और जिसका शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है उसके खाते में पैसा क्यों नहीं जा रहा है वह लाभार्थी अपने खाते को चालू रखें जल्द से जल्द उनके खाते में पैसा भेज कर शौचालय के काम को पूरा किया जाएगा