संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

0
51

आजमगढ मे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बघौरा इनाम पुर निवासी संजू पुत्र नारायण उम्र 35 वर्ष अपनी ससुराल बसिरा बिजई के घर थाना गंभीरपुर में रहता था और अपने मामा जिनका घर कोटवा थाना रानी की सराय है की देखरेख में अंबारी में चल रहे पीडब्ल्यूडी के काम में लेबर का काम कर रहा था कल सुबह अपने मामा से कुछ पैसा लेकर अपने साथी पत्ती बनवासी के साथ निकला दोनों ने जमकर खूब दारू पिया और सहीद्वारा कोटवा के बीच महिंद्रा एजेंसी के पीछे बेहोशी की हालत में गिर गया उसका साथी पत्ती उससे थोड़ा दूर गांव के पास जाकर नशे की हालत में पड़ा रहा पत्ती नशा उतरने के बाद अपने घर कोटवा चला गया आज सुबह करीब 7:30 बजे डायल 112 पर किसी ने सूचना दिया की एजेंसी के पीछे एक लास पड़ी है डायल 112 वालों ने मौके पर सिनाखत करवाना चाहा पर नहीं हो पाई तो लावारिस हालत में लाश को ले जाकर के पीएम हाउस भिजवा दिया, सुबह तक संजू ननिहाल ससुराल व घर न पहुंचने पर मामा ने पत्ती से जाकर पूछा कि संजू कहां है तो उसने सारी बात बताई शंका बस मामा जाकर पीएम हाउस पता किए तो वह संजू ही था तुरंत संजू के मामा ने संजू के घरवालों को जानकारी दी यह खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया घरवालों ने तुरंत पीएम हाउस आजमगढ़ पहुंचे पोस्टमार्टम के बाद करीब 4:30 बजे डेड बॉडी घर लाकर अंतिम संस्कार किया मृतक के पास तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं 2 बच्ची और एक बच्चा

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें