सड़क दुर्घटना में ससुराल से घर लौट रहे युवक की मौत

0
84

अहरौला/आजमगढ़|अतरौलिया मार्ग पर करीब 11:30 बजे खजूरी गांव के पोखरे के पास अतरौलिया मार्ग पर सामने से आ रही कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में लाश को बिना किसी परिजन के पहुंचते ही घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की जानकारी होने पर घर से अहरौला थाने पहुंचे परिजन का रो रो कर बुरा हाल था वही बेटे को अंतिम बार न देख पाने के लिए परिजन आक्रोशित थे वहीं थाने के गेट पर ही पिता रामवचन अचेत अवस्था में पड़े हुए थे।
जानकारी के अनुसार योगेश प्रजापति (22) वर्ष पुत्र रामबचन प्रजापति पवई थाना के सुम्माङीह गांव का निवासी था मृतक सुबह अपने घर से अपने ससुर भोनेलाल प्रजापति को अंबेङकरनगर के ककरही गांव मे छोङ कर अपने घर लौट रहा था जहाँ खजुरी गांव के पास तेज गति कार ने टक्कर मार दी और योगेश की मौके पर मौत हो गयी।योगेश दो भाईयों मे दुसरे नंबर का था।दो साल पहले उसकी शादी हुई थी उसके पास ङेढ साल की एक वेटी है।पत्नी रैली व मां धामा देवी का रो रो के वुरा हाल था। वहीं थाने पर पहुंचे मृतक के पिता पत्नी व मां का रो रो कर बुरा हाल था और पिता परिवार के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिससे पिता की थाने के गेट पर ही हालत खराब हुई और वह बेहोश  होकर गिर गए।