सफाईकर्मियों के कार्य की ग्रामीणों ने कि सराहना

0
19

मानी कला/जौनपुर

स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती हैं और गाव और कस्बों की सफाई के लिए सफाई कर्मी भी रखे गए हैं । सफाई के नाम पर जहा ग्रामीण इलाकों में सफाई कर्मी के न आने की और गाव के नालो की सफाई व घर के आस पास लगे कूड़े के ढेर को साफ न करने का आरोप ग्रामीणों को लगते सुना और देखा होगा और सफाई के नाम पर कालमपुर्ती भी देखने को मिला होगा । लेकिन अपने कार्य को लगन और ईमानदारी से करने वाले बहुत कम लोग देखने को मिलते है । मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) अंतर्गत मानी कलां न्याय पंचायत में विगत दिनांक 20/09/2023 को गाव में नियुक्त सफाई कर्मियों की मेहनत और ईमानदारी का परिचय देखने को मिला, गाव में नियुक्त अखिलेश बिंद,स्वतंत्र सिंह,रिंकू राव,राजेंद्र कुमार,प्रवेश बिंद,बालमुकुंद यादव सफाई कर्मियों ने मिलकर गाव की नालियों को ही नहीं बल्कि नाली के आस पास की घास को तथा उधर उधर पड़े प्लास्टिक और कूड़े के ढेर को भी अच्छे तरह से साफ किया । सफाईकर्मियों के द्वारा किए कार्य को लेकर ग्रामीणों सराहना की और कहा कि समय – समय पर सफाई होने से डेंगू , मलेरिया जैसे बीमारियों से निजात मिलता है।

पत्रकार धर्मराज की रिपोर्ट

In