सरकार की मंशा पर पानी फेरता नजर आया कोटेदार

0
104

आजमगढ़ सदर तहसील अंतर्गत उजी ग्राम सभा में कोटेदार द्वारा राशन वितरण सही तरीके से नहीं करने पर ग्रामीणों ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहां की हम बनवासी समाज के हैं और हमारे कोटेदार द्वारा हम लोगों को गला वितरण तो किए लेकिन जहां हम लोगों को पांच यूनिट की 30 केजी राशन मिलना चाहिए वहीं पर कोटेदार हम लोगों को 25 किलो या 20 किलो देकर उसका मूल्य बिलीव और हम लोग ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा कार्ड भी बनाया गया है और हम लोग मनरेगा मैं कार्य करते हैं और हम लोगों की ब्लाक से लिस्ट आई गई है कि मनरेगा वालों को राशन निशुल्क वितरण किया जाएगा जो कि हम लोगों का नाम भी उस लिस्ट में शामिल है उसके बाद भी ग्राम प्रधान हम लोगों को राशन सही तरीके से राशन नहीं दिया यह बात जब मीडिया कर्मियों को पता चली तो वहां पर पहुंचकर वनवासी समाज की समस्या जाने तब वह कोटेदार शाम को बनवासी लोगों को घरों जाकर लिया हुआ मूल्य वापस कर रहा था लेकिन वन वासियों ने वह रुपए नहीं लिए इस संबंध में सदर एसडीएम महोदय से बात करने पर उन्होंने बताया ऐसी जानकारी अभी तक मुझे नहीं थी सप्लाई इंस्पेक्टर को भेजकर जांच करवा रहा हूं जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी