सीएम योगी आदित्यनाथ जी की सभा मे भगदड मचने से एक सफ़ाईकर्मी की मौत एक दर्शक घायल

0
76

**व्यवस्थाओ के बीच सम्पन्न हुई मुख्यमन्त्री की सभा

अम्बेडकर नगर /जलालपुर :- यह घटना करीब पौने एक बजे की है। जब सूबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का हेलीकॉप्टर कड़ी धूप में लैंड कर रहा था। उसी समय भगदड़ मच गयी जिससे एक सफाईकर्मी सुरेश कुमार कन्नौजिया की मौत हो गयी।जब कि एक अन्य दर्शक घायल हो गया।
जिला प्रशासन के अव्यवस्थाओ की खुली पोल
मुख्यमन्त्री की सभा सकुशल सम्पन्न कराने मे फ़ेल हुआ जिला प्रशासन

पूरे कार्यक्रम मे रहा अव्यस्थाओ का बोलबाला पानी की भी नही कराई गयी थी व्यवस्था ।
आवभगत मे व्यस्त रहे जिले के आलाहाकिम मृतक व घायल का नही लिया कोई हाल।
व्यवस्था का आलम यह रहा है श्री मुख्यमंत्री जी के सुरक्षा व्यवस्था में टेरिस पर लगे पुलिस कर्मी मोबाइल फोन पर बात करने में व्यस्त रहे। उमड़ती भीड़ को काबू नहीं कर पाई पुलिस ने किया लाठीचार्ज जिससे उग्र भीड़ ने सुरक्षा चेक पोस्ट को ही तोड़ दिया। और तो और इतनी चाक चौबंद व्यवस्था थी कि जगह जगह लगी l C D नही चल रही थी कड़ी धूप में बैठी जनता ने एक यल सी डी को ही गिरा दिया। वही पर समाजवादी पार्टी के लोगो ने मृतक के परिवार को उचित मोवावजा दिलाने की मांग की।