हौसला बुलंद चोरो ने सेंध काट कर दो घरों में की लाखों की चोरी

0
71

आजमगढ़ /निजामाबाद मेन रोड पर स्थित फतनपुर बाजार में, निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर बाजार में बीती रात सेंध काट कर दो घरों में हुई लाखों की भीषण चोरी से क्षेत्र में दहसत व्याप्त है,मिली जानकारी के अनुसार फत्तनपुर बाजार में लाल बिहारी यादव पुत्र राम बदन यादव ग्राम सहनू पुर थाना तहबरपुर के मूल रूप से रहने वाले हैं पिछले करीब तीन वर्ष पहले उन्होंने फत्तनपुर बाजार में जमीन लेकर मकान जो करकट सीमेंट सेट रख कर जीवन यापन करते थे,बीती रात चोरों ने दीवाल में तीन जगह सेंध मारकर अलग अलग कमरे में घुसे और घर में रखे पचास हजार नगदी सहित लगभग दो लाख रुपये के जेवर तथा अन्य कीमती सामान उठा ले गये पीड़ित परिवार को जानकारी सुबह जब सोकर उठे तब हुई,

इसी रात फतनपुर बाजार मेँ ही जिया लाल विश्वकर्मा का परिवार जमीन खरीद मकान जो सीमेंट सेट करकट रखकर पिछले कई वर्षों से गुजारा कर रहे है,बीती रात चोरों ने इनके घर को निशाना बनाकर इनकी दो बहुओं का रखा जेवर व दस हजार रूपये नकदी तथा अन्य कीमती सामान जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये उठा ले गये सबसे बड़ी बात यह है कि पीड़ित परिवार उसी कमरे के अंदर सो रहा था जिस घर में चोरों ने सेंध मारी है चोरी की सूचना पाकर फरिहा चौकी से दो सिपाही मौके पर जब पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है